कोरिया( कोरिया कॉलरी) कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाला साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड और नगर पालिक निगम क्षेत्र चिरमिरी में एसईसीएल के द्वारा बनाई गई कालोनियों में गंदगी का अंबार बना रहता है नगर निगम क्षेत्र एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र में बनी कालोनियों में पानी निकासी हेतु नालियों का निर्माण कर किया गया है किंतु इन नालियों की साफ सफाई जहां एक तरफ नगर पालिक निगम चिरमिरी का दायित्व बनता है वहीं दूसरी तरफ एसईसीएल सिविल विभाग का साफ-सफाई को लेकर उनका भी दायित्व बनता है किंतु चिरमिरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला कोरिया कॉलरी क्षेत्र में गंदगी का इस कदर अंबार है की वहां पर खड़ा भी नहीं रहा जा सकता है एसईसीएल कर्मचारियों के रहने के लिए कोल इंडिया के एसईसीएल चिरमिरी के द्वारा कालोनियों का निर्माण कराया गया है और जिस की साफ सफाई एसईसीएल चिरमिरी सिविल विभाग के द्वारा कराया जाता है किंतु साफ-सफाई के नाम पर महज खानापूर्ति किया जाता है जब इस साफ-सफाई को लेकर कोरिया कॉलरी के कालोनियों की जांच किया गया तो देखने में आया कि कालोनियों के सामने बनी नालियों की सफाई नगर पालिक निगम चिरमिरी पार्षद के माध्यम से करा देती है किंतु मकान के पीछे की नालियों की साफ-सफाई कई वर्षों से नहीं होता है वही साफ सफाई के इस संदर्भ में एसईसीएल सिविल विभाग से बात करना चाहा गया तो उक्त अधिकारी का मोबाइल हमेशा बंद पाया गया है गंदगी का आलम यह है कि जहां एक तरफ बरसात के मौसम में मौसमी बीमारी का खतरा और बरसात के पानी का निकासी भी सही तरीके से ना होकर घरों में घुस जाता है वही एसईसीएल चिरमिरी कालोनियों की साफ-सफाई को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है वही इस संदर्भ में जब कोरिया कॉलरी की पार्षद सुमित्रा विश्वकर्मा से बात किया गया तो उनका कहना था कि एसईसीएल कालोनियों की सफाई के लिए एसईसीएल सिविल विभाग कोई काम नहीं करता है और जितना हो सके नगर पालिक निगम के द्वारा मैं पार्षद होने के नाते साफ सफाई का दायित्व का निर्वहन करती हूं साथ ही एसईसीएल चिरमिरी सिविल विभाग से कई बार आवेदन के माध्यम से और मौखिक रूप से भी साफ सफाई को लेकर कहा गया किंतु साफ सफाई के नाम पर एसईसीएल सिविल विभाग महज खानापूर्ति कर रहा है