लैलूंगा -जोहार छत्ततीसगढ़। जनपद पंचायत चुनाव संपन्न होने के पश्चात काफी दिनों बाद गुरुवार को सामान्य सभा की प्रथम बैठक आयोजित की गई उक्त बैठक के दौरान जनपद पंचायत के अध्यक्ष किरण पैकरा तथा उपाध्यक्ष लखन सारथी तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भजन साय के साथ विकास खंड क्षेत्र के नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों के साथ सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जनपद पंचायत क्षेत्र के समस्त नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों का एक दूसरे से परिचय किया गया तथा सभी विभाग प्रमुखों की विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक के एजेंडे में राष्ट्रीय परिवार सहायता एवं मुख्यमंत्री पेंशन की समीक्षा एवं नवीन स्वीकृति के अनुमोदन की चर्चा की गई। आयोजित बैठक में रोजगार गारंटी कार्यों के भुगतान में अनियमितता, ग्रामीण अंचलों में राशन कार्ड के नाम में अवैध वसूली के संबंध में नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से जवाब मांगा। इसके साथ ही उपस्थित सभी विभागों जिनमें प्रमुख तौर पर वन विभाग, उद्यानिकी विभाग और पशु कल्याण विभाग, खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने विभाग से संबंधित योजनाओं व उनसे मिलने वाले लाभ के संबंध में जानकारी दी गई।