Home समाचार छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना ने राजस्व मंत्री का किया पुतला दहन

छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना ने राजस्व मंत्री का किया पुतला दहन

75
0

प्रीतम जायसवाल, जोहार छत्तीसगढ़।

कोरबा। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सरकारी नजूल की जमीन को फ्री होल्ड करने के बाद छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का पूरे प्रदेश भर में सरकार का विरोध शुरू हो गया है इसी कड़ी में राजस्व मंत्री के गृह जिले में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के द्वारा कोरबा निहारका के सुभाष चौक में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया गया पुतला दहन की जानकारी जिला प्रशासन को पहले से ही दिया गया था बावजूद इसके छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के कार्यकर्ता राजस्व मंत्री का पुतला दहन करने में सफल रहे मीडिया से चर्चा के दौरान क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा सरकारी नजूल की जमीन को फ्री होल्ड कर दिया गया है और छत्तीसगढ़ के लोकल स्थानीय लोग जमीन खरीदने में सक्षम नहीं है जिसके चलते बाहरी लोगों का जमीनों पर कब्जा होता जा रहा है वही सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के पास पैसे की कमी को पूरा करने जमीनों को बेचा जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here