Home समाचार आईसी मार्ट के संचालक नें खोया अपना आपा, खाद्य व औषधी विभाग...

आईसी मार्ट के संचालक नें खोया अपना आपा, खाद्य व औषधी विभाग तथा मीडिया कर्मी के सांथ की बत्तमीजी

139
0

कविराज, जोहार छत्तीसगढ़।

कोरिया। जिला मुख्यालय में आज खाद्य एवं औषधि विभाग के टीम द्वारा दो नामी किराना थोक व फुटकर दुकान पर छापामारी कार्यवाही की जिसमें दोनों दुकानों से लाखों रुपए की एक्सपायरी किराना की सामान जप्त की गई । शहर में लगातार ग्राहकों द्वारा शासन-प्रशासन को शिकायत की जा रही थी कि बैकुंठपुर शहर के नामी दुकानदारों द्वारा एक्सपायरी सामानों को बेधड़क बेचा जा रहा है तथा सामानों में एक्सपायरी डेट को स्वयं बदला जा रहा है जिससे स्वास्थ्य पर बड़ा असर आम आदमी पर पड़ रहा है। इस शिकायत को संज्ञान मे लेते हुऐ तत्काल नवनियुक्त कलेक्टर एस एन राठौर द्वारा औषधि विभाग को निर्देशित किया गया कि बैकुंठपुर के फिरोज किराना स्टोर व विजय फैंसी में सबसे ज्यादा शहर वासियों ने शिकायत की थी कि एक्सपायरी सामान्य आम लोगों को दी जा रही है।। उसी के तहत मंगलवार की दोपहर औषधि प्रशासन विभाग ने उक्त दोनों दुकान में छापामार कार्यवाही की। औषधि विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर के फव्वारा चौक में फिरोज किराना स्टोर में औषधि विभाग ने दबिश दी तब पता चला कि फिरोज किराना के संचालकों द्वारा लगभग तीन से चार लाख की एक्सपायरी समान दुकान व गोदाम मे रखी हुई है। उनके गोडाउन में तथा उन एक्सपायरी सामानों की दिनांक को चेंज करके उक्त दोनों दुकान के संचालकों द्वारा स्वयं दिनांक बढ़ा रहे हैं तथा एक्सपायरी समान को वह खुद पैकेट में पैक कर रहे हैं जिससे सभी एक्सपायरी सामानों को औषधि विभाग द्वारा सील कर रख लिया गया है तथा दुकानदार को हिदायत दी गई है कि सभी एक्सपायरी समानों को हटाकर औषधि विभाग को जानकारी दें कि अब किराने की दुकान में कोई भी एक्सपायरी समान नहीं रखी गई है तब दुकान खोलने की अनुमती प्रदान की जाएगी। वहीं शहर की दूसरी दुकान जो आईसी मार्ट के नाम से जानी जा रही है उसका वास्तविक नाम विजय फैंसी है जब उक्त दुकान में औषधि विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही की तो दुकान संचालकों द्वारा टीम के ऊपर ही आरोप लगाना शुरू किया गया किंतु औषधि विभाग की टीम ने बताया कि कलेक्टर कोरिया सत्यनारायण राठौर के निर्देशानुसार हमें आपकी दुकान में एक्सपायरी सामानों की जांच हेतु भेजा गया है तब जाकर दुकानदार संचालकों द्वारा उन्हें समान चेक करने दिया गया एवं लगभग उनके गोडाउन से लगभग नौ से दस लाख रुपयेे तक की एक्सपायरी किराना सामान बरामद हुई उस बीच उत्तराखंड सरकार के पॉलिथीन पैकेट में प्रचार के जरिए एक चीज नामक किराना सामान व मक्का जैसी चीजों को बेचा जा रहा था जिस पर भी दुकान संचालक व औषधि विभाग की टीम द्वारा तू-तू मैं-मैं हुई उस बीच औषधि विभाग को पुलिस बल का सहारा भी लेना पड़ा तब तक कार्यवाही जारी की गई। विजय फैंसी किराना दुकान मे खाद्य व औषधी विभाग के छापामार कर एक्पायरी समानों लेनें पर दुकान संचालक अपना आपा कुछ देर के लिए खो चुके थे, क्योंकि शहर की हाईप्रोफाईल दुकानों मे से एक दुकान आईसी मार्ट भी है, जो फर्जी नाम से चल रही है, तथा शहर के आमनागरिकों को एक्सपायरी समान बेंच कर उनके सेहत के सांथ खिलवाड करते थे, तब दुकान संचालक अपना आपा नहीं खोया करते थे, छापामार कार्यवाही मे जैसे जैसे एक्सपायरी समान निकलनें लगे, उसी तरह दुकान संचालक भडकनें लगे, अपनी गलती माननें को तैयार नहीं दुकान संचालक द्वारा मीडिया सांथीं सहित खाद्य व औषधी विभाग के अधिकारियों को तक कानून की पाठ पढानें लगे थे। किन्तु गलत तो गलत ही था, आम आदमी की सेहत के सांथ खिलवाड करनें का फल आज आईसी मार्ट संचालक को भुगतना पडा।
वहींं इस कार्यवाही में संजय नेताम, सागर दत्ता, आलोक मिंज, विकाश लकडा व कमलेश सहित अधिकारी मौजुद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here