कविराज, जोहार छत्तीसगढ़।
कोरिया :- मनेन्द्रगढ़ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा मनेंद्रगढ़ से मृत व्यक्ति के बचत खाते से 72 हजार 500 की रकम पार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पत्नी की लिखित शिकायत पर मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।
तहसील अंतर्गत बरबसपुर निवासी इंद्रवती पति स्व. हीरा लाल चेरवा ने शुक्रवार को थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ को इस आशय की लिखित शिकायत की कि उसके पति के निधन के उपरांत बैंक से राशि आहरण कर ली गई है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके पति का निधन 31 दिसंबर 2019 को हो गया है। पति का बचत खाता जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा मनेंद्रगढ़ में है जिसका खाता क्रमांक 604018004015 है। खाता में नमिनी में हीरा लाल के पुत्र मन्नू राम का नाम शामिल है। महिला ने कहा कि पति के निधन उपरांत वह अपने पुत्र मन्नूराम को साथ लेकर पति के बचत खाता में जमा राशि के संबंध में जानकारी लेने बैंक गई तो पता चला कि खाता से 18 जनवरी 2020 को 49 हजार 500 रूपए, 24 जनवरी 2020 को 14 हजार रूपए एवं 1 जून 2020 को 9 हजार कुल 72 हजार 500 रूपए निकाल लिए गए हैं। महिला ने बैंक से फर्जी तरीके से राशि निकालने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके पति की जमा राशि उसे दिलाए जाने की मांग की है।