Home समाचार कोरबा शहर के वीआईपी इलाके से 6 लाख से अधिक रकम सहित...

कोरबा शहर के वीआईपी इलाके से 6 लाख से अधिक रकम सहित 11 जुआरी पकड़ाए

92
0

कोरबा जिले की रामपुर पुलिस ने कोरबा शहर के वीआईपी इलाके स्थित फार्म हाउस से 6 लाख से अधिक की रकम ताश की 52 पत्ती शराब की बोतल सहित 11 जुआरियों को धर दबोचा है बताया जा रहा है कि मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा एएसपी उदय किरण खबर में के मार्गदर्शन में सीएसपी कोरबा राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में रामपुर चौकी प्रभारी व उनकी टीम द्वारा तहसील कार्यालय के बगल में डी श्रीवास नामक व्यक्ति के फार्म हाउस में जुआ की महफिल सजाए सभी 11 जुआरी शहर के नामी-गेरामी लोगों में से हैं जिन्हें रामपुर पुलिस ने रंगे हाथ जुआ खेलते देर शाम धर दबोचा है पुलिस की इस कार्यवाही से इन रईस जुआरियों में हड़कंप मचा हुआ है पकड़े गए सभी जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की है,
वही शहर के वीआईपी इलाके में इतनी बड़ी रकम का जुआ पकड़ा जाना नव पदस्थ रामपुर चौकी प्रभारी राजेश जांगड़े की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है । पकड़े गए रहीस जुआरियों में से तेजचंद्र रामानी, राम चावलानी, मनोज अग्रवाल, त्रिलोक चंद्र गुप्ता, सुखीराम अग्रवाल, लव पंजाबी, विनोद सिंधी, दीपक कुमार, देव कुमार, कृष्ण कुमार गोस्वामी और फार्म हाउस का मालिक डी. श्रीनिवास निवासी एरिगेशन कॉलोनी शामिल हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here