संजय सारथी, जोहार छत्तीसगढ़।
बाकारुमा। आज के दिनों में मोबाइल के बिना लोगों का कोई काम नहीं चलता है। अगर 10 मिनट के लिए मोबाईल का नेटवर्क चला जाता है तो ऐसा लगता है कि मानो जिंदगी ही रुक गया है। क्योंकि आज सब इंटरनेट के माध्यम से हो रहा है। ऐसे में अगर दिन दिन भर मोबाइल नेटवर्क गायब हो जाने से क्षेत्रवासी कैसे करते होंगे सोचने वाली बात है। आज हम एक ऐसे गांव की बात करने जा रहे हैं। मामला है रायगढ़ जिले के अंतिम छोर बाकारुमा की इस गांव में सभी मोबाइल कंपनी की नेटवर्क मिलता है क्षेत्र अनुसार कहीं पर एयरटेल तो कहीं पर आईडिया और जिओ की तो बात ही अलग है। इस कंपनी की तो नेटवर्क बिजली के साथ चलता है। जैसे ही बिजली गोल होता है वैसे ही इनका नेटवर्क कई घंटों के लिए चल जाता है। कभी कभी तो दो दो दिन के लिए नेटवर्क गायब हो जाता है। नेटवर्क गायब होने से उपभोक्ताओ को कितना परेशानी हो रहा है इससे मोबाईल कंपनी का कोई लेना देना नही है। बाकारुमा में लगे जिओ कंपनी का टावर सिर्फ शोभा बढ़ाने जा काम आ रहा है। नेटवर्क सही तरीके से नही मिलने के कारण क्षेत्रवासियों में जिओ कंपनी के खिलाफ बहुत ज्यादा आक्रोश देखने को मिल रहा है।
जिओ से अन्य कंपनी जाने को तैयार उपभोक्ता
एक समय था जब जिओ मैदान में नया नया आय था उस वक्त लोग कई कई दिन लाईन लगा कर सिम लिए थे। उसके बाद अपना पुराना नम्बर को पोर्ट करवा कर जिओ करवाया था जो लोग अब पछताने लगे हैं। अब ओ लोग फिर से अपने पुराने कंपनी के साथ चलने के लिए मजबूर हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि शुरुआत में जिओ ने अच्छी सेवा दी है लेकिन जैसे जैसे पुराना होता जा रहा है इसका नेटवर्क भी कम करना छोड़ रहा है। जब अपनी मोबाइल में नेटवर्क ही नहीं रहेगा तो फिर उस कंपनी के साथ रहने का क्या मतलब।