लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़। शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी योजना के तहत् आदर्श गौठान कोड़ासिया में शुक्रवार को रोका छेंका योजना का शुभारंभ किया गया । उक्त कार्यक्रम के दौरान लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार के साथ अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक गुप्ता, जनपद पंचायत सीईओ भजन साय, उद्यानिकी अधिकारी जे एस तोमर, कृषि विभाग, वन पशुधन विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पहुंच कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया। कार्यकम के दौरान लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह ने सर्व प्रथम गोठान के गायो को चारा खिलाया तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित किसानों तथा ग्रामीणों को रोका छेंका कार्यक्रम के बारे में समझाते हुए बताया कि मानसून आते ही अभी हमारे किसान भाइयों के फसल बुआई से लेकर समस्त कृषि कार्य का समय चल रहा है इस दौरान खुले घूम रहे पशुओं से किसानों के फसलों को मवेशी काफी नुकसान पहुंचाते है जिसको देखते हुए हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरे छत्तीसगढ़ में रोका छेंका कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया ताकि खुले घूमने वाले मवेशियों को गोठन में ले जाकर वहां चारा देकर रखा जा सके और किसानों के फसल को उन मवेशियों से बचाया जा सके जिससे दोनों सुरक्षित रहे। ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा ने इस दौरान शासन की महती योजना नरवा गरवा घूरवा बारी के बारे में जानकारी दी साथ ही उपस्थित उद्यानिकी विभाग,कृषि विभाग, पशुधन विभाग, जनपद पंचायत के अधिकारियों ने अपने अपने विभागो में चलाए जा रहे महत्वकांक्षी योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। कार्यक्रम में उपस्थित महिला स्व सहायता समूह की सभी महिलाओ को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए विधायक चक्रधर सिंह द्वारा सम्मानित किया गया तथा उद्यानिकी विभाग द्वारा उपस्थित किसानों को फलदार पौधे ,कृषि विभाग द्वारा बीज खाद व पशुधन विभाग द्वारा पशु आहार ,औषधी आदि वितरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान में प्रमुख तौर से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ओम सागर पटेल, जनपद अधिकारी भजन साय जनपद पंचायत अध्यक्ष किरण पैकरा, उपाध्यक्ष लखन सारथी, बीडीसी रायमती चौहान,युंकाअध्यक्ष रोशन पंडा, जितेंद्र ठाकुर, पार्षद बाबूलाल बंजारे, पूर्व युंका अध्यक्ष वीरेंद्र साह, यूंका ब्लाॅक संयोजक प्रमोद प्रधान, सतीश शुक्ला के साथ गौठान समिति के सदस्य, कोड़ा सिया, राजपुर के सरपंच सहित संबंधित विभागो के कर्मचारी तथा ग्रामीण और किसान उपस्थित रहे।