Home समाचार अंततः मृत हाथी को गणेश हाथी साबित कर ही दिया … Dfo...

अंततः मृत हाथी को गणेश हाथी साबित कर ही दिया … Dfo धरमजयगढ़ ने कई बार अपनी बयान बदलते रही …

53
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। लगातार हो रही जंगली हाथियों की मौतों के बीच धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल रेंज के बेहरामार में हुई एक नर हाथी की मौत जहां पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चा का कारण है। वही धरमजयगढ़ वनमंडल की डीएफओ प्रियंका शुक्ला का एक बयान भी काफी चर्चा में है और यह बयान धरमजयगढ़ क्षेत्र के गणेश हाथी को लेकर है। जिसमे कल छाल रेंज के बेहरामार में एक नर हाथी की मौत हो गई जिसकी पुष्टि डीएफओ ने गणेश हाथी के तौर पर की इसके पश्चात उस मृत हाथी को पलटने के कुछ देर बाद ही मृत हाथी की पहचान गणेश नही होना बताया गया लेकिन रात बीती और सुबह होते ही मृत हाथी को गणेश हाथी बना दिया गया और इस बड़ी घटना के दौरान पूरे डिपार्टमेंट में सिर्फ इसी बात की कश्मकश देखी गई कि मृत हाथी गणेश है या नही। लेकिन धरमजयगढ़ वनमंडल में लगातार दो जंगली हाथियों की मौत को लेकर ना तो सम्बंधित विभाग गम्भीर नजर आया और ना ही इस मामले की बयानबाजी हुई। इसके अलावा सम्बंधित विभाग अपनी कमजोरियों को दबाने इस पूरे घटनाक्रम को “गणेश”हाथी की पहचान में अटका रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here