कोरिया :- चिरमिरी डोमन हिल निवासी मोहन लाल प्रजापति के घर सुबह-सुबह मातम फैल गई जब उनके छोटे पुत्र ने अपने ही घर के एक कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली बता दें कि मनीष कुमार प्रजापति 23 वर्ष का नौजवान अपने भाइयों में सबसे छोटे और मां-बाप के सबसे चहेते लड़के थे अपने भाइयों के लाडले थे आज सुबह लगभग 8-9 बजे के बीच कुछ ऐसा हुआ जो प्रजापति परिवार कभी नहीं भूल सकेगा। मनीष ने सुबह-सुबह 8-9 बजे के दरमियान कमरे में पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली जिससे उनके पूरे परिवार को एक बहुत बड़ा सदमा लगा है आपको बता दें कि मनीष कुमार प्रजापति के बड़े भाई प्रदीप कुमार प्रजापति कांग्रेस के सक्रिय नेताओं में से हैं प्रदीप कुमार प्रजापति असंगठित कामगार प्रकोष्ठ के जिला महासचिव पद पर कार्यरत हैं और उनका पूरा परिवार डोमन हिल के शिक्षित व प्रतिष्ठित परिवारों में से एक है मनीष कुमार ने भी आईटीआई की पढ़ाई पूरी कर ली थी परिवार का पूरा सहयोग किसी तरह का कोई दबाव नहीं थी बावजूद इसके कुछ ऐसा था जिससे परिवार के सदस्य अनजान थे जो मनीष ऐसा करने को मजबूर हुआ, मनीष के बड़े भाई विनोद कुमार प्रजापति ने बताया कि पिछली रात से आज सुबह तक लगभग सब सामान्य था बल्कि मनीष ने अपने दोस्तों से मनेंद्रगढ़ जाने की बात भी की थी और अपनी तैयारी में लगा था विनोद प्रजापति के अनुसार मनीष का कोई प्रेम प्रसंग का मामला भी नहीं था चुंकि सभी भाइयों में मित्र जैसा प्रेम व्यवहार था इसलिए सभी भाई आपस में हर छोटी-बड़ी बात साझा करते थे लेकिन मनीष ने कभी भी इस तरह की कोई बात नही और ना ही उसे दूसरे लोगों की तरफ फोन पर देर तक बात करते किसी ने कभी देखा था मनीष के पास से कोई पत्र भी नहीं मिला जिससे किसी बात का अंदाजा लगाया जा सके पोस्टमार्टम के बाद मनीष का पार्थिव शरीर लेकर अंतिम संस्कार के लिए पूरा परिवार उनके पिता के गृह ग्राम चले गए।