Home समाचार बिजली विभाग के तीनों कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव … जांच पर सवाल उठा...

बिजली विभाग के तीनों कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव … जांच पर सवाल उठा रहे लोग

58
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। गेरसा में हुये जंगली हाथी की मौत के बाद लगातार ऐसे ऐसे मामले सामने आ रहे है जिसे लेकर धरमजयगढ़ नगर एवं आसपास के क्षेत्र पहले से तो दहशत का माहौल बना हुआ था अब एक और नई बात सामने आने के बाद लोग हक्का बक्का होते नजर आ रहे है।इस बार जो बड़ी बात सामने आई है उसमें जिस हाथी की मौत के मामले में विद्युत विभाग के आरोपी बनाए गए तीनो कर्मचारियों का टेस्ट रिपोर्ट सामने आया है जिसमे उक्त तीनों आरोपियों को कोरोना वायरस से संक्रमित यानी कि कोरोना बीमारी के लक्षण पाय गए है।अब मामला कई पहलुओं से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमे सर्वप्रथम तो आखिर उन विभागों और उनके कर्मचारियों को ना तो कॉरेन्टाइन किया गया और ना ही कितने से संपर्क किया इनकी कोई हिस्ट्री को गम्भीरता से ले रही है।इसके अलावा दूसरी औऱ सबसे बड़ी बात की जेल वारंट के पूर्व इसकी जांच क्यो नही की गई ऐसे कई सवाल अब धरमजयगढ़ नगर में कोरोना काल के दौरान सामने आ रहे हैं जिसका जवाब सम्बंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारी देना पोल खुलने की बात को इशारा करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here