Home समाचार हाथी मौत मामले में विद्युत विभाग के सहायक यंत्री सहित तीन की...

हाथी मौत मामले में विद्युत विभाग के सहायक यंत्री सहित तीन की जमानत याचिका खारिज

57
0

भरत साहू, जोहार छत्तीसगढ़।
धरमजयगढ़। प्रदेश में लगातार कई हाथियों की मौत हुई है।कल भी वन मण्डल धरमजयगढ़ के ग्राम गेरसा में करंट के चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस खेत में हाथी की मौत हुई है। उस खेत का मालिक भादों राम राठिया ने अवैध रूप से कनेक्शन कर ट्यूबबेल चला रहा था।जिसके सम्पर्क में आने से हाथी की मौत हो गई थी। हाथी की मौत की खबर सुनते ही वन विभाग सहित पूरे प्रशासन में खलबली मच गई।और वन विभाग ने तत्काल खेत मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीँ करंट से हाथी की मौत की जानकारी मिलने पर बिजली विभाग के कर्मचारी अवैध कनेक्शन पर कार्यवाही करने मौके पर पहुंचे।जहाँ बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को भी वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया। जिसमें सहायक यंत्री राजेंद्र कुजूर,सहायक लाइनमेन अमृतलाल द्ववेदी,परिचालक नरेंद्र महंत हैं। सहायक यंत्री कुजूर द्वितीय वर्ग के अधिकारी हैं। और वन विभाग ने आनन फानन में उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। वन विभाग ने तीनों को आज धरमजयगढ़ न्यायालय में पेश किया।जहाँ पर कुजूर एवँ उनके साथियों ने जमानत याचिका लगाई गई। जिसे न्यायधीश ने खारिज कर तीनों को जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here