Home समाचार कोरोना मरीज के सम्पर्क में आए और भी कई दुकान सील

कोरोना मरीज के सम्पर्क में आए और भी कई दुकान सील

56
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। नरकालो में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और भी सतर्क  हो गया है। और कोरोना मरीज के सम्पर्क में आए लोंगों को क्वारँटाईन कर रहे हैं। वहीं वह युवक जहाँ जहाँ गया था उस दुकान को सील कर दिया गया है। 10 जून की रात रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नरकालो गांव को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है। वहीं युवक जहाँ काम करता था ताज गोदाम के साथ-साथ बंजारी ऑटो भी सील कर दिया गया है क्योंकि वहाँ मोटर साईकिल बनवाने आया था।वहीं कोरोना संक्रमित व्यक्ति का बायसी कालोनी में भी कई लोगों से सम्पर्क था जिसे पता कर वहाँ के भी कई दुकानों को सील कर दिया गया है। एक सैलून को भी सील किया गया है जिस कारण अब लोंगों में डर पैदा हो गया है क्योंकि कई लोग उसी सैलून में सेविंग कराए थे। अब हमें खुद को सावधानी बरतने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here