प्रमोद प्रधान,जोहार छत्तीसगढ़।
लैलूंगा। लॉकडाउन की मार झेल रहे मजदूरों, किसानों, असंगठित कर्मचारियों और छोटे दुकानदारों के मुद्दे को लेकर भारतीय राष्ट्रीय ने सोशल मीडिया के माध्यम से गुरुवार को स्पीक अप मुहिम चला कर मोदी सरकार को घेरा इस मुहिम का उद्देश्य जो भी लोग इनकम टैक्स की परिधि के बाहर हैं उन सभी परिवारों के खाते में केंद्र सरकार की ओर से दस हजार रुपए की तत्काल मदद पहुंचाने की मांग की ।कांग्रेस ने गुरुवार को 11 बजे से 2 तक के बीच बड़े पैमाने पर ऑनलाइन अभियान चलाया. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चिट्ठी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्देश दिया कि इस अभियान में सभी कार्यकर्ताओं का शामिल होना अनिवार्य था। इस मुहिम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेक्र सहित प्रदेश भर के कांग्रेसी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने मजदूरो व गरीब तबके के लोगों की सहायता के लिए फेसबुक, इंस्टा ग्राम, ट्विटर पर लाइव आकर अपनी मांग रखी। लैलूंगा विधानसभा के लैलूंगा तथा तमनार ब्लॉक में भी देशव्यापी स्पीक अप इंडिया अभियान को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने छग सरकार की न्याय योजना की तर्ज पर केंद्र सरकार से मांग करते हुए आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों अथवा मजदूरों के खाते में उनके सहायतार्थ हेतु सीधे तौर पर 10 हजार की राशि सीधे उनके खाते में जमा करने का आह्वान किया। लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा, युकां अध्यक्ष रोशन पंडा, आदित्य बाजपाई,हितेश,प्रमोद प्रधान ने कांग्रेस कमेटी के देशव्यापी चलाए जा रहे इस इस मुहिम में जुड़ कर लॉक डाउन के संकट में गरीब तबके के लोगों की मदद की अपील की।