Home समाचार हथियार लहराना तीन लोगों को पड़ा महंगा ग्राम वासियों ने उन्हें थाने...

हथियार लहराना तीन लोगों को पड़ा महंगा ग्राम वासियों ने उन्हें थाने तक पहुंचाया

66
0

कविराज, जोहार छत्तीसगढ़।

कोरिया। खड़गवा, भंडारदेई ग्राम के सड़कों पर एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक हाथों में हथियार लिए पूरे ग्राम में घूम घूम कर लोगों को गाली गलौज करते हुए हथियार लहरा रहे थे नरेंद्र तिवारी नाम के एक व्यक्ति के घर के बाहर खड़े होकर यह तीनों आरोपी लोगों को गाली गलौज कर रहे थे और हथियार लहरा कर लोगों को मारने की बात कर डरा धमका रहे थे यह जानकारी खड़गवां पुलिस को मिलते ही मौके पर तत्काल पुलिस पहुंची आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की एक आरोपी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि बाकी के दो आरोपी वहां से भागने में कामयाब हो गए लेकिन पुलिस ने इन दो आरोपियों को रात में ही पकड़ लिया पुलिस ने आरोपियों के पास से धारदार जरकही चाकू और एक देसी कट्टा बरामद किया खड़गवां थाना प्रभारी आर एस मरावी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया के इन पर आर्म्स एक्ट की धारा 25.27 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को जेल दाखिल किया गया, इस कार्यवाही में खड़गवां थाने के थाना प्रभारी आर एस मरावी के निर्देश पर आरक्षक संदीप आरक्षक जसप्रीत सिंह आरक्षक धर्मबेल तिर्की व अन्य सैनिक भी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here