Home समाचार धरमजयगढ़ के युवा पीढ़ी अजनबियों से निभा रहे इंसानियत का रिश्ता

धरमजयगढ़ के युवा पीढ़ी अजनबियों से निभा रहे इंसानियत का रिश्ता

65
0

धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़ ।
लॉक डाउन के दौरान आसपास के जिलों व अन्य प्रदेशों में भूख व प्यास से तड़प रहे लोगों के नजारे सामने आने के बाद कई समाजसेवियों सहित नगर के युवा पीढ़ी भी अब दूसरों की मदद करने आगे आ रहे हैं। बिना जान-पहचान के दूसरे शहरों के लोगों की अपने परिवार के सदस्यों की तरह सेवा करने का इनके द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। शहर में आधा दर्जन से ज्यादा व्यक्ति बिना किसी सरकारी मदद के हर दिन शहर से गुजर रहे परदेसियों को ही अपना परिवार मानकर उनके भोजन-पानी उपलब्ध कराके सेवा कर रहे हैं। इंसानियत का यह रिश्ता इतना मजबूत है कि दूसरे शहरों से आने वाले भूखे प्यासे लोग तृप्त होने के बाद इन लोगों को दुआएं भी दे रहे हैं। वहीं इस कड़ी में आज धरमजयगढ़ के नगर पंचायत अध्यक्ष पति श्याम साहु, उपाध्यक्ष टार्जन भारती, नश्तर कुरैशी, वसीम कुरैशी द्वारा आज नगर के मंगलभवन, रैनबसेरा और सबसे प्रमुख हॉस्पिटल चौक में बाहरी राज्य से आवागमन करने वाले लोगों को बिस्किट, केला, पानी पाउच देकर मुसाफिरों की सेवा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here