Home समाचार कोरबा पुलिस की बड़ी कार्यवाही रंगदारी के माध्यम से ठेका श्रमिको, मजदूरों,...

कोरबा पुलिस की बड़ी कार्यवाही रंगदारी के माध्यम से ठेका श्रमिको, मजदूरों, कामगारों और ठेकेदारों को फोन कर लाखों की पैसा उगाही के लिए धमकी देने वाला तौकीर अहमद कोरबा पुलिस द्वारा गिरफ्तार

38
0

माननीय न्यायालय पेश कर भेजा गया जेल

कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीना के सतत मार्गदर्शन और निर्देशन पर कोरबा पुलिस द्वारा जिले के रंगदारी के माध्यम पैसा उगाही करने वाले  गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश और नियम, विरुद्ध कार्य करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है ताकि कोरबा जैसे औद्योगिक नगरी में श्रमिकों,मजदूरों और ठेके पर काम करने अपनी आजीविका चलाने वाले व्यक्ति अपनी दैनिक जीवन की जरूरतों को पूरा करने के लिए निर्भीक होकर भय रहित वातावरण में कार्य कर सकें और अपनी जरूरतों को पूरा कर घर परिवार की आर्थिक मदद कर सामान्य निर्वहन कर सके।

    विदित हो कि कुछ समय पूर्व थाना बालको अंतर्गत एक व्हाट्सएप आडियो मैसेज वायरल हुआ था जिसमे तौकीर अहमद नाम का व्यक्ति एक कंपनी के अधिकारी को रंगदारी दिखाकर ठेके के काम को लेने और अन्य काम को यहां संचालित रखने हेतु लाखों की मांग कर रहा है पैसा नहीं देने पर क्षति पहुंचाने की बात बोल रहा है और पैसा उगाही हेतु दबाव बनाते हुए डरा धमका कर, क्षति करने के आशय से भय दोहन करते हुए लाखों में रुपया पैसा लेन देन की बात कर रहा है, साथ ही कुछ पैसा दिए हो तथा कुछ पैसा भविष्य में देने की बात कहते हुए डरा धमाका कर वसूली कर रहा है, 
         इस वायरल हुए ऑडियो से ठेकेदार, ठेकाश्रमिक, कर्मचारी एवं आम जनता में भय और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया था। वायरल व्हाट्स ऐप ऑडियो मैसेज के तस्दीक किए जाने पर जानकारी प्राप्त हुई कि रिसदी का रहने वाला गुंडा बदमाश तौकीर अहमद नाम के व्यक्ति कभी 50 लाख कभी 20 लाख, 12 लाख, का मोलभाव करते हुए अधिकारी को धमकी भरे लहजे में डरा धमका कर, रुपया पैसे का उगाही और ठेकेदारी का काम देने हेतु जबरदस्ती दबाव बना रहा था।
           उक्त संबंध में संबंधित कंपनी के अधिकारी से पूछताछ किया गया तो ऑडियो के संबंध में जानकारी प्रदान करने के पूर्व तौकीर अहमद नाम के व्यक्ति का नाम सुनते ही अधिकारी भयभीत हो गया। क्योंकि तौकीर अहमद पूर्व से गुंडा बदमाश (थाने के गुंडा लिस्ट में शामिल) है और आम जनता में इसके अपराधी प्रवृति को लेकर दहशत रहती थी परंतु ये सभी अधिकारी कर्मचारी इनके आये दिन उगाही हेतु दिए जाने वाले धमकी से परेशान थे जिसकी कारण इन्होंने रंगदारी कर उगाही किये जाने वाले सभी बातों को विस्तार से बताया।
      विदित हो कि यह पूर्व में थाना बाल्को तथा वर्तमान में कोतवाली का गुंडा बदमाश है जो आए दिन क्षेत्र में अराजकता फैलाने के ताक में रहता है थाना बालकों में गुंडा बदमाश तौकीर अहमद के विरुद्ध समय-समय पर कई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए कार्यवाही की गई है व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल ऑडियो को व्यापक जनहित को ध्यान में रखकर कोरबा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुंडा बदमाश तौकीर अहमद द्वारा किए गए कृत्य को अपराध धारा 506,384 ,385 आईपीसी के तहत पाए जाने पर तौकीर अहमद के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
        गुंडा बदमाश तौकीर अहमद की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और निर्देशन में बालको पुलिस टीम गठित कर लोकेशन के आधार पर पकड़ने हेतु घेरा बंदी की गई थी। पुलिस के आगमन की जानकारी लगते ही वह भागने के लगा था जिसे टीम द्वारा दौड़ा कर धर दबोचा गया। और आज उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर, जेल वारंट प्राप्त कर जेल दाखिल कराया गया है।

     जिला पुलिस कोरबा आम जनता से अपील करती है की कोई भी व्यक्ति रंगदारी के माध्यम से किसी कार्य को दिलाने, किसी कार्य को करने या ठेके में लिए हुए कार्य को खुद के लिए देने हेतु रंगदारी के माध्यम से पैसे उगाही करने का प्रयास करता है तो उसकी तत्काल जानकारी जिला पुलिस को प्रदान करें जिससे ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here