धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। कोरोना संक्रमण के बढ़ते क्रम को रोकने देश में तीसरे चरण का लॉक डाउन जारी है। संकट के इस दौर में सभी वर्ग के लोग परेशान हैं। लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर मजदूर, गरीब वर्ग के लोंगों पर हुआ है। संकट की इस घड़ी में रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद गोमती साय एवँ पहाड़ी कोरवाओं के संरक्षक प्रबलप्रताप सिंह जूदेव विशेष पिछड़ी जनजाति राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कोरवा, बिरहोरों का हाल चाल जानने विकासखण्ड धरमजयगढ़ के ग्राम आमानारा एवँ गणेशपुर पहुँचे। कोरोना संकट के इस दौर में अपने बीच सांसद एवँ अपने संरक्षक को पाकर सभी ग्रामवासी प्रफुल्लित हो गए। कोरवा समाज के अध्यक्ष प्रेमसाय सहित सभी ने पधारे समस्त अतिथियों का हाथ जोड़कर स्वागत किया। सांसद गोमती साय ने सभी का कुशल क्षेम पूछते हुए कोरोना संक्रमण से बचने सरकार द्वारा जारी नियमों को पालन करने की बात कही। जूदेव ने सुख दुख में साथ रहने की बात कही। पधारे अतिथियों ने आमानारा में जरूरतमंद 54 परिवारों को राशन सामग्री वितरण किए। वही सांसद साय एवँ जूदेव ने गणेशपुर पहुंचकर 39 जरूरतमंद लोंगों को राशन सामग्री वितरण कर उनका हाल चाल जाना। राशन सामग्री के प्रत्येक किट में चार किलो आलू, एक किलो अरहर दाल, एक किलो प्याज, एक लीटर तेल एवं आधा किलो सोया बड़ी था। लॉक डाउन का पालन करते हुए इस जनसम्पर्क के दौरान टीकाराम पटेल, महेश कुमार चैनानी, विनय पाण्डेय, विजय यादव, नारायण ध्रुव, राजेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे।