जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़।
लॉक डाउन के दौरान अवैध रूप से शराब की सप्लाई करने वालों पर धरमजयगढ़ पुलिस ने शिकंजा कसा है। पुलिस ने तीन लोगों को अवैध महुआ तथा अंग्रेजी शराब के साथ शराब की तस्करी करते पकड़ा है।मामला है धरमजयगढ़ थाने के निचेपारा मांड नदी के पास की जहाँ मुखबिर की सूचना एवं रायगढ़ जिले के पुलिस कप्तान संतोष सिंह के निर्देश तथा धरमजयगढ़ एसडीओपी सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनोरमा कुर्रे ने सुनियोजित रणनीति तैयार कर नगर में शराब तस्करों पर लगाम कसना शुरू कर दिया है।और इसी दरमियां नगर के मेडरमार कॉलोनी निवासी संजय बैरागी के पास 4 बटल शराब के साथ शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा।इसी तरह धरमजयगढ़ पतरापारा निवासी महेश सरकार एवं कुसेसवर सिंह राजपूत के पास से भी 4-4 बटल अंग्रेजी शराब थैले में रखकर शराब के अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे लेकिन इनके इरादों पर पानी फेरने धरमजयगढ़ टीआई मनोरमा कुर्रे की रणनीति के सामने ये तस्कर नाकाम रहे इन तीनों आरोपियों के पास से अवैध शराब जप्त कर आबकारी नीति के तहत कार्यवाही की गई है।