धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार से पूरी दुनिया चिंतित है। भारत में भी प्रत्येक दिन हजारों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। संक्रमण को रोकने तीसरे चरण का लॉक डाउन जारी है। लॉक डाउन के दौर में सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग के लोग परेशान हैं। कई कम्पनियां बन्द हो गए हैं और काम कर रहे मजदूरों को निकाल दिया गया। रोजी रोटी के लिए घर छोड़कर दूसरे प्रदेश काम करने गए मजदूरों पर कोरोना आफत बन गई है। ऐसे में बढ़ते लॉक डाउन को देखकर मजदूर पैदल, साईकिल या अन्य साधनों से भूखे प्यासे अपने घर जाने निकल पड़े हैं। ऐसे ही 35 मजदूर साइकिल चलाकर भागलपुर झारखण्ड से कोरबा रायगढ़ आने के समय धरमजयगढ़ मे रुके। जिसकी सुचना पाकर रोमन कैथोलिक चर्च धरमजयगढ़ के फादर सुधीर बड़ा ने सभी को भोजन कराया। रोमन कैथोलिक चर्च से जुड़े लोगों ने बहरी मजदूरों की सुचना मिलने पर उनको भोजन या अन्य सहयोग कर रहे हैं। चर्च द्वारा की जा रही इस प्रकार कि मानव सेवा बेहद ही प्रशंसनीय है।