धरमजयगढ़-जोहर छत्तीसगढ़। पूरी दुनिया कोरोना के चपेट में है। भारत में भी इसका कहर जारी है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने सरकार प्रयासरत है।देश में लॉक डाउन जारी है। शोसल डिस्टेंज का पालन एवँ मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।सरकार ने लॉक डाउन के इस दौर में मजदूरों को परेशानी न हो मनरेगा कार्य एवँ ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्य को शर्तों के साथ छूट दिया है।लेकिन ठेकेदार शासन के शर्तों को अनदेखा कर मजदूरों से काम करवा रहा है। धरमजयगढ़ के आमापाली से बाजिया मार्ग पर ग्राम पुरूँगा के पास पुल किनारे सी सी रोड़ का निर्माण किया जा रहा है। जिसे ठेकेदार लुड़ेग निवासी विशम्भर अग्रवाल द्वारा बनवाया जा रहा है। उक्त कार्य में लगे मजदूरों को न तो मास्क दिया गया है और न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है।कार्य स्थल पर सेनेटाइजर भी नहीं है। शासन-प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने जहाँ कढ़ी मेहनत की जा रही है। वहीं इस ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक मजदूरों से काम कराकर उनके जिन्दगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। लॉक डाउन के इस दौर में जीवनयापन का जरिया नहीं है जिस कारण मजबूरी में जीवन को दाँव पर लगाकर काम करने मजबूर हैं। शासन द्वारा जारी निर्देशों का बिना पालन किये काम करा रहे ऐसे ठेकेदारों पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही होनी चाहिए। अब देखना होगा कि मजदूरों के जान के साथ खिलवाड़ करने वाला ठेकेदार पर प्रशासन क्या कार्यवाही करते हैं?