जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़।
झारखंड रांची से आने वाले सभी खाद्य सामग्रियों को लेकर जशपुर जिला प्रशासन ने यहतियात बरतते हुए आज से इन सामाग्रियों का जशपुर जिले में आना बंद करा दिया है सब्जी ,दूध, ब्रेड, जैसे अतिआवश्यक सेवाओ पर भी अब जशपुर की प्रसाशन कठोर कदम उठाने लगीं है। वही जशपुर कलेक्टर ने जनकारी देते हुए बताया कि रांची के हिंदपीढ़ी में लगातार कोरोना कोविड-19 के पॉजिटिव मरीज मिलने से रांची से आने वाली आवस्यक वस्तुओं को भी अब 3 मई तक के लिए पुर्णतः बंद कर दिया गया है।यह फैसला उस वक़्त लिया गया जब
आज झारखंड के रांची शहर के कोकर से रोजाना आने वाली दूध,ब्रेड की वाहन JH 01 CH 2157 के वाहन जशपुर के बस स्टैंड पहुचीं थी इसी दौरान तहसीलदार कमलेश मिरी वहा पहुंचे और ड्राइवर तथा स्टॉफ को कोरेनटाइन सेंटर में रखा गया है जंहा उनका मेडिकल जांच किया जाएगा ऐसे में अब सबसे अहम सवाल यह उठता है कि जब झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजो की वजह से यह फैसला लिया गया जबकि जशपुर जिले समेत लैलूंगा तथा की अन्य ऐसे इलाके है जो ओडिशा की सीमा से लगे हैं कुल मिलाकर ये कहे कि छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बॉर्डर पर कई ऐसे गांव बसे हैं जो छत्तीसगढ़ राज्य में शामिल तो है किन्त उनकी दिनचर्या ओड़िसा राज्य के कस्बों से ही शुरू होती है हालांकि प्रशासन ने कडे बंदोबस्त और भरपूर निगरानी रखी हुई है किंतु खाद्य पदार्थों का परिवहन अब भी जारी है ऐसे में जहाँ झारखंड के खाद्य सामाग्रियों पर 3 मई तक का जिस तरह जशपुर प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया है ठीक उसी तरह ओडिशा राज्य से आने वाले सामाग्रियों पर भी ऐतिहात के तौर पर अंकुश लगाया जाना चाहिए।