कोरबा-जोहार-छत्तीसगढ़। बुधवार को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के तंग गलियों में लॉकडाउन का पालन कराने तथा लोगों में कोरोना के संक्रमण को रोकने के संदर्भ मे दिए गए निर्देशों के पालन मे जागरूकता हेतु पैदल पेट्रोलिंग किया गया. लगातार सूचनाऐं मिल रही थी कि शहर के स्लम इलाकों, अटल आवासों और अंदर गलियों मंे लोग शाम के समय अकारण ही घूमने निकल रहे हैं, जिसके कारण कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन मंे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय किरण व नगर पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी कोतवाली दुर्गेश शर्मा तथा रामपुर चैकी प्रभारी राजेश चंद्रवंशी के नेतृत्व मे अटल आवासों मं पैदल पेट्रोलिंग किया गया तथा लोगों को कोरोना संक्रमण को रोकने के संबंध मे जारी निर्देशों का पालन करने हेतु समझाइश दिया गया.
इसके अलावा शहर मे बिना काम के घूमने वालों बाइकर्स के विरुद्ध कड़ाई जारी रही बुधवार को कुल 40 मोटर साइकिल चालकों के विरुद्ध चलानी कार्रवाई की गयी।
वहीं कोरबा पुलिस ने लोगो से अपील है कि लॉकडाउन के निर्देशों का अक्षरशः पालन करें. कोरोना को फैलने से रोकने के लिए मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें. घरों पर रहे, सुरक्षित रहें।