धरमजयगढ़-जोहर छत्तीसगढ़। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। लेकिन लॉक डाउन के कारण अन्य देशों की तुलना में भारत में स्थिति काबू में है।कोरोना से लड़ाई करने का मूलमंत्र है लॉक डाउन एवँ सोशल डिस्टेंज का कड़ाई से पालन करना।आज शासन सहित जनप्रतिनिधि, कलाकार सभी अनेकों माध्यम से लोंगों को जागरूक कर रहे हैं। वहीं धरमजयगढ़ के कलाकारों ने भी बहुत सुंदर लघु फ़िल्म बनाकर लोंगों को जागरूक कर रहे हैं। इनके द्वारा बनाई गई फ़िल्म में लोंगों को घर में रहकर कैसे समय ब्यतीत करना, बाहर से आकर शिविर में रह रहे लोंगों कि कहानी दिखाई गई है। लघु फ़िल्म बनाकर लोगों को जागरूक करना भी कोरोना की लड़ाई में अहम हिस्सा है। फ़िल्म की कहानी एवँ पटकथा संजय यादव द्वारा लिखी गई है। लघु फ़िल्म में अभिनय संजय यादव, नरेश यादव, मोहन यादव, रोहन सरकार, आकाश तिग्गा, रोहित यादव, विकास झरिया एवँ नेल्सन कुजूर ने किया है।