Home समाचार एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष ने की मुख्यमंत्री से महाविद्यालय छात्र-छात्राओं हेतु नए...

एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष ने की मुख्यमंत्री से महाविद्यालय छात्र-छात्राओं हेतु नए समय सारणी जारी करने की मांग

67
0

धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। तार छात्र-छात्राओं के हित के लिए आवाज उठाने वाले एनएसयूआई धरमजयगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष अमित आनंद ने आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से समस्त महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिये नये समय सारणी जारी करने हेतु विश्वविद्यालयों को आवश्यक निर्देश देने हेतु पत्र भेजा है । इस वक्त संपूर्ण भारत कोविड-19 कोरोना वायरस जैसे भयानक वायरस के कारण पूरे भारतवर्ष में लॉक डाउन लगा हुआ है । ऐसे में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं अपने वार्षिक परीक्षा संबंधी सूचना पाने हेतु इंतजार में हैं । छात्र-छात्राएं अभी इस असमंजस में है की उनकी वार्षिक परीक्षा होंगी या नहीं ? अमित आनंद ने बताया कि उन्होेने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के दुविधा को देखते हुए पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से इस विषय पर जल्दी कोई ठोस निर्देश जारी करने हेतु निवेदन किया है । ताकि समस्त छात्र-छात्राएं स्वयं को आने वाली परिस्थिति के अनुरूप ढाल सकें । ब्लॉक अध्यक्ष एनएसयूआई ने यह बताया कि वे सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, टि्वटर , इंस्टाग्राम एवं ई-मेल के माध्यम से मुख्यमंत्री तक इस पत्र को पहुंचाया हैं और इस बात का भरोसा भी दिया है कि मुख्यमंत्री जल्द से जल्द इस विषय पर संज्ञान लेते हुए अवश्य ही कोई आवश्यक निर्देश संपूर्ण विश्वविद्यालय को जारी करने हेतु निर्देशित करेंगे । पत्र में समस्त महाविद्यालय छात्र छात्राओं हेतु नए समय सारणी जारी करने अथवा प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं को जनरल प्रमोशन दिए जाने हेतु निवेदन किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here