लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़। लॉक डाउन के दौरान दैनिक उपयोग के सामान खरीदने के लिए प्रशासन ने सुबह 5:00 बजे से 9:00 बजे तक समय निर्धारित किया है ताकि आम जनता अपने घरेलू उपयोग की आवश्यक सामग्री को खरीद सकें। नगर में शनिवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में होने वाले भीड़भाड़ के बचाव तथा दुकानदारों को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से सुबह 9:00 बजे तक लगने वाले सब्जी मार्केट में सब्जी विक्रेताओं के सोशल डिस्टेंस का पालन कराने नगर पंचायत लैलूंगा ने प्रत्येक दुकानदारो की दुकानों को 5 मीटर की दूरी पर चिन्ह अंकित कर दुकान लगाने के निर्देश दिया गया। जानकारी होगी साप्ताहिक हाट बाजार में सब्जी खरीदने के दौरान काफी भीड़भाड़ लगे रहता था जिसको देखते हुए नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीपी श्रीवास्तव ने सोशल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु सभी दुकानदारों को दूर-दूर दुकान लगाने हेतु गोल घेरा बनाकर चिन्हित कर व्यवस्थित किया गया।