कुड़ेकेला-जोहार छत्तीसगढ़। देश व्यपी फैले महामारी को लेकर देश प्रदेश के मुख्या जंहा चिंतित है और इससे निजात पाने के लिए पूरे देश मे 21 दिन के लिए लॉकडाउन का निर्णय देश के मुख्या द्वारा लिया गया और इस निर्णय को देश के जनता सहर्ष स्वीकार कर जंहा इस भयावाह बीमारी से निजात पाने का महज एक यही उपाय की लोगो से दूरी व घरों में रहकर इस महामारी से बचना सम्भव है किन्तु वही दिहर मजदूर व गरीब वर्ग के लोग रोजाना मजदूरी कर दो वक्त के रोटी का व्यस्था कर जीवन यापन करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसके लिए शासन ने देश प्रदेश के लोगो से राहत कोष में स्वेच्छा अनुरूप राशि जमा करने का अपील की।
जिसके तहत आज छाल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हाटी निवासी ब्यपारी प्रह्लाद राय अग्रवाल के पुत्र राजा के द्वारा छाल थाना प्रभारी के दिशा निर्देश पर आज थाना आकर राहत कोष में11000(गयारह हजार रुपये)का चेक देकर इस संकट के घड़ी में अपने ओर से एक आर्थिक सहायता थाना प्रभारी ए के खान व सहायक उप निरीक्षक रमेश शर्मा के हाथों चेक देकर सहयोग किया।