धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़ । कोरोना वायरस से पूरा देश लॉकडाउन की स्थिति से जूझ रहा है, लेकिन इस बीच भी कई लोग लगातार बाहर निकल रहे हैं और सड़कों पर खुले में आ जा रहे हैं. ऐसे में अपने आप को भाजपा का बड़ा नेता होने का दम भरने वाले लैलूंगा के दो लोगों के ऊपर लैलूंगा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की गई है. मामला है लैलूंगा नगर के भाजपा नेता उमेश मित्तल उर्फ कल्लू और भारत महंत का जो 7 अप्रैल को लॉकडाउन के दौरान कोतबा से लैलूंगा की तरफ आ रहे थे जिसे लॉकडाउन के मद्देनजर मुख्य सड़कों पर प्रशासन ने चेक़ पोस्ट लगाया है और हर आने जाने वाले वाहनों का नम्बर एवं वाहन चालक का नाम एंट्री कर कड़ी निगरानी किया जा रहा है। ऐसे में लैलूंगा नगर के भाजपा नेता उमेश मित्तल औऱ भारत महंत बिना नम्बर की वाहन में बेवजह घूम रहे थे जो इनका रोज का काम बन गया था इसी दरमियान लैलूंगा से कुछ दूर आगे पाकरगांव के समीप उक्त चेक़पोस्ट पर जब दोनों आरोपी पहुँचे तो वाहन नम्बर दर्ज कर रहे कर्मचारी ने गाड़ी नम्बर पूछा तो उमेश मित्तल उर्फ कल्लू द्वारा रौब दिखाते हुए कहा कि जानते नही हो मैं कौन हूँ। यह हमारा रोज का काम है, कहते हुए कर्मचारी से बदतमीजी करना चालू कर दिया वही लैलूंगा थाना के आरक्षक धनुजंय बेहरा की लिखित शिकायत पर लैलूंगा पुलिस ने आरोपी उमेश मित्तल उर्फ कल्लू एवँ भारत महंत के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले मे अपराध क्रमांक 58/2020 धारा 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
ReplyForward |