धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़ । कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से जब दुनिया के तमाम देश पस्त नजर आ रहे हैं, तब भी भारत की जीवटता न सिर्फ कोरोना को मात देने में कामयाब होती दिख रही है, बल्कि लॉकडाउन की मुश्किलों को भी आसान बनाने में सफल है। लॉकडाउन के दौरान कोई बिना भोजन के न रहे, खाली पेट न सोये, इसका ख्याल पुलिस, प्रशासन औऱ स्थानीय जोहार छत्तीसगढ़ की पूरी टीम इन जरूरतमंदों तक राहत पैकेज पहुचाने जी-जान से जुटी हैं। ऎसे में धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत सोहनपुर के आश्रित ग्राम पाण्डवधाम के जरूरतमंद लोगों के पास धरमजयगढ़ एसडीओपी सुशील कुमार नायक एवम जोहार छत्तीसगढ़ के चीफ़ एडीटर नारायण बाईंन अपनी टीम के साथ पहुँचकर चावल, दाल, आलू,सोयाबीन बड़ी,नमक,तेल, प्याज़, मिर्च, मसाला और मास्क का वितरण किया सोहनपुर पंचायत के पाण्डवधाम में 16 परिवार के लोगों को राहत सामग्री बांटा गया वहीं धरमजयगढ़ एसडीओपी नायक इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि एक निश्चित दूरी बनाकर ही अपने नाते रिस्तेदारों से सम्पर्क करें,भोजन करने से पहले अच्छी तरह से हाथ धोकर ही भोजन करे औऱ बेवजह घर से बाहर ना निकलने जैसी महत्वपूर्ण बातें बताई। विदित हो कि धरमजयगढ़ एसडीओपी नायक द्वारा राहत पैकेज धरमजयगढ़, लैलूंगा,तमनार सहित सभी डिवीजन के जरूरतमंद लोगों के पास पहुँचकर वितरण किया जा रहा है। पाण्डवधाम में इस दौरान जोहार छत्तीसगढ़ की टीम,रैरूमा चौकी प्रभारी जेम्स कुजूर की टीम तथा बाकारुमा के पत्रकार भी एसडीओपी के इस सेवाभावना के कार्य मे क़दम से कदम मिला रहे है जिसकी सर्वत्र प्रशन्सा की जा रही हैं।