Home समाचार नगर पंचायत में विधायक चक्रधर सिंह ने जरूरतमंदों को खाद्यान्न सामग्री वितरण...

नगर पंचायत में विधायक चक्रधर सिंह ने जरूरतमंदों को खाद्यान्न सामग्री वितरण किया

52
0

अशोक भगत,जोहार छत्तीसगढ़। लैलूंगा। कोरोना महामारी के कारण पूरे विश्व में त्राहि-त्राहि मची हुई है जिसके कारण पूरे देश में लाक डाउन की स्थिति बनी हुई है छत्तीसगढ़ में भी लाक डाउन का पालन कराने राज्य सरकार तथा प्रशासन भरसक प्रयास कर रही है जिसके कारण छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बचाव की दृष्टि में छत्तीसगढ़ टॉप 10 में बनी हुई है। लॉक डाउन के कारण अन्य राज्यों से आकर रोजी मजदूरी करने वाले अथवा किसी कारणवश राशन कार्ड न बने लोगों को नगर पंचायत लैलूंगा में निशुल्क चावल दाल सब्जी वितरण किया गया। मंगलवार को सुबह 8 बजे लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने जरूरतमंदों को खाद्यान्न सामग्री वितरण कर उनसे हालचाल पूछा और हाथों साबुन अथवा सैनिटाइजर से बार-बार हाथ धोने के साथ-साथ घर में रहने की सलाह दी तथा सोशल डिस् टेंसिंग का पालन करने के बाद कहीं। राशन वितरण के दौरान विधायक चक्रधर सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि छत्तीसगढ़ की स्थिति पूरे देश में काफी बेहतर है तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश टॉप 10की स्थिति में है जो कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सराहनीय कदम का नतीजा है तथा जरूरतमंदों को भूखे मरने की स्थिति ना आए इस हेतु छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निशुल्क राशन वितरण के इस पहल का धन्यवाद दिया वही खाद्यान्न वितरण के दौरान नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि नगर में किसी भी प्रकार की जरूरतमंदों को लगातार सहायता की जा रही है, कोई भूखा ना सोए इस उद्देश्य से जिनके राशन कार्ड नहीं बन पाए हैं या किसी अन्य परिस्थितियों में नगर पंचायत जरूरतमंदों को घर पहुंचा कर भी निशुल्क खाद्यान्न वितरण कर रही है। इस दौरान तहसीलदार अनुज पटेल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ओम सागर पटेल, नगर अध्यक्ष मंजू अग्रवाल ने लॉक डाउन का पालन करने की सलाह देते हुए मास्क का वितरण किया। उक्त अवसर पर पार्षद कृष्णा जयसवाल, सुरेश डगला आदित्य वाजपेई, बाबूलाल बंजारे उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here