जोहार छत्तीसगढ़,धरमजयगढ़। दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए कई देशों में लॉकडाउन घोषित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारत में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की, जिसके बाद उनकी इस अपील पर पूरा देश इसका पालन कर रहा है। लोग अपने-अपने घरों में हैं और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने वाले कोरोना संक्रमण की इस चेन को तोड़ने में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। बता दें कि शुक्रवार की सुबह 9 बजे पीएम मोदी एक वीडियो संदेश के माध्यम से देशवासियों से रूबरू हुए तो उन्होंने देशवासियों से एकजुटता दिखाने की अपील की।उन्होंने देशवासियों से रविवार यानी आज की रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की लाइटें बंद कर अपने घर की दहलीज पर दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की थी इसके जरिए उन्होंने इस संकट की घड़ी में लोगों से एकजुटता दिखाने की अपील की है। पीएम मोदी के इस वीडियो संदेश के बाद से ही देशवासी इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे आज जब पूरा देश उनके इस आह्वान पर एकजुट होकर अपने अपने घरों में अपनी सुविधानुसार मिट्टी का दीया, मोमबत्ती या फिर अपने मोबाइल के फ़्लैश लाइट जलाकर धरमजयगढ़ नगरवासियों ने एकजुटता का ऐसा मिसाल पेश किया है जिसे भविष्य में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा वहीं धरमजयगढ़ के सभी 15 वार्डों के लोगों ने पूरी उमंग औऱ उत्साह के साथ पीएम मोदी के अपील को महत्वपूर्ण मानते हुए लॉकडाउन जैसी गम्भीर परिस्थिति में भी दीवाली जैसी खुशियों में तब्दील हो गई जिसमें क्या महिला क्या पुरूष क्या बच्चे और क्या बुजुर्ग सभी एकसाथ मिलकर इस भयानक महामारी को किसी पर्व मे बदलने की जो ताक़त देशवासियों ने दिखाई ये वाकई काबिल ए तारीफ है।