जोहार छत्तीसगढ़-रिपोर्ट-रत्तू तेलम । बीजापुर। जिला मुख्यालय के 19 किलो मीटर दूर पेद्दाकोरमा से 2 कि.मी.दूर के मूनगा गांव की घटना बताई जा रही है एक व्यक्ति सुबह बांस काटने पहाड़ पर जाने के दौरान भालू के हमले से दाहिने पैर पर चोट आने से घायल हुआ उक्त व्यक्ति का नाम मुच्छाकी मासा पिता नन्दा उम्र 35 साल बताया जा रहा है या घटना आज सुबह के 9:30 बजे लगभग हुआ मुनगा गांव से घायल अवस्था में व्यक्ति को चारपाई में लेटा कर किसी तरह 6 मीटर दूर पदेडा तक किसी तरह लाया गया घटना की सूचना घरवालों को मिला था पर गाड़ी की सुविधा ना होने पर सुबह इलाज के लिए ला नही पाये वे जैसे तैसे पदेडा पहंचे तो सरपंच गुड्डू कोरसा द्वारा गंगालूर की हॉस्पिटल से संपर्क किया जहां से 102 एंबुलेंस के माध्यम से बीजापुर जिला चिकित्सालय उचित इलाज के लिए भेजा गया या जानकारी फोन कर हमें सरपंच ने बताया मरीज की स्थिति खतरे से बाहर है इलाज के लिए मरीज के साथ ओया गुड्डी और बुर्का आने की बात भी बताइए।