Home समाचार स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों की टीम ने लैलूंगा पुलिस को दिया कोरोना वायरस...

स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों की टीम ने लैलूंगा पुलिस को दिया कोरोना वायरस को लेकर दिया प्रशिक्षण

43
0

लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़। आज सुबह थाना परिसर में समस्त पुलिस स्टाफ को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोनावायरस से संबंधित जानकारी दिया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम अस्वनी साय ,डॉक्टर धरमलाल पैकरा डॉ मोहसिन रजा संतोष कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया जिसमें पुलिस को बताया गया कि खुद को सेफ रखने के लिए क्या-क्या करना है वहीं खुद के सेफ रखने के लिए सस्पेक्टेड लोगों से दूरी बनाकर हाथ को बार-बार वाशिंग करना है अगर हाफ टीशर्ट पहन कर घर से निकलते हैं तो कोहनी तक हाथ धोना है साथ ही ड्रेस को एक दिन ही यूज करना है ड्रेस की वाशिंग जरूरी है वही मार्क्स लगाना है जहां भीड़ वाली जगह है वहां लगाना जरूरी है साथ ही दूसरे को कैसे जानकारी देना है जो बाहर से आने वाले व्यक्ति को कैसे होम क्वारेटाईन में रखना है जो सस्पेक्टेड लोग है उन्हें घर मे ही रहने की सलाह देना ततकाल उसे उठा कर अस्पताल नही लाना है आप लोग स्वास्थ्य विभाग की टीम को जानकारी देंगे वह टीम पहुच कर परीक्षण करेगी जो ज्यादा संख्या में बाहर से आने वाले लोगो के लिए लैलूंगा के बायस हॉस्टल में व कन्या हॉस्टल कुंजारा में रखने व्यस्था बनाई गई है उन्हें यही रोक कर रखना है 14 दिन कम से कम वही लैलूंगा विकासखण्ड में 300 लोगो होम क्वारेटाईन में रखा गया है वही 1 जनवरी तक फॉरेन ट्रिप वाले लोगो को चिन्हकित कर सेम्पल रायपुर भेजा जाएगा कियूकी शासन का आदेश है इन सभी के सम्बंध में जानकारी दिया गया है इस परीक्षण में थाना प्रभारी किरण गुप्ता,एसआई बी एस पैंकरा,एएसआई माधव साहू सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहे आपको बता दे कि इस कठिन परिस्थितियों में रिक्स लेकर लैलूंगा पुलिस बड़ी मुस्तेदी से जनता की रक्षा के लिए काम कर रही जो काबिले तारिफ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here