Home समाचार मंगल भवन में रुके बाहरी लोगों को धरमजयगढ़ के युवा करवा रहे...

मंगल भवन में रुके बाहरी लोगों को धरमजयगढ़ के युवा करवा रहे भोजन

30
0


धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। रायगढ़ जिले से धरमजयगढ़ के रास्ते बाहरी राज्यों में काम करने गये मजदूरों कि हालत अत्यंत दयनीय है। देश में संपूर्ण लॉकडाउन का एक – एक पल किस तरह गुजर रहा है। इसे समझना इतना आसान नहीं है,जितना आसान लोग समझ रहे हैं । अपने घर परिवार से दूर रहकर दो  वक्त कि रोटी के जुगाड़ में रायगढ़ तथा आसपास के जिलों में मजदूरी करने के लिए बाहरी राज्य से हजारों लोग आये हुए थे। और अब अपने घर वापस जाने के लिए अपने पैरों के सहारे  पैदल जा रहे हैं। जिसे शासन – प्रशासन ने जहां हैं, वहीं पर रहने का फरमान जारी कर दिया है। ऐसे में इन गरीब मजदूरों को काफी परेशानियों का  सामना करना पड़ रहा है।अपने घर परिवार से दूर ऐसे समय मे जहां परिवार के साथ रहने की सोच से दिल बैठा जा रहा है वहीं दूसरी ओर शासन से किसी तरह अपने गांव घर तक किसी तरह पहुँचने की गुहार भी लगा रहे हैं।खैर उपरोक्त पैदल जा रहे सभी मजदूरों को धरमजयगढ़ के मंगल भवन में ठहराया गया है। उनके लिए निचेपारा धरमजयगढ़ के उर्जावान युवाओं तथा पत्रकारों ने भोजन कराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here