धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। देश में इस समय कोरोना वायरस संक्रमण से बचने अनेक महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया जा रहा है।प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे भारत में 21 दिनों का लॉक डाउन रखने की अपील की है।यह वायरस संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आने से फैलता है।जिस कारण सभी को अपने घरों में रहने की अपील की जा रही।शासन भी विदेश से आये लोंगों पर नजर बनाई हुई है।धरमजयगढ़ स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन भी कोरोना वायरस को लेकर मुस्तैद है। क्षेत्र में बाहर से आए या कोरोना संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुए हैं।जिसके तहत ग्राम पंचायत कमोसिनडांड़ एवँ रामपुर के दो लोंगों को होम आइसोलेट किया गया था लेकिन उनके द्वारा इसका पालन नहीँ किया जा रहा था।जिसे गम्भीरता से लेते हुए दोनों संदिग्धों को रैन बसेरा धरमजयगढ़ में क्वरेंटाइन आइसोलेसन में रखा गया है।यहाँ यह बताना भी लाजिम होगा कि होम आइसोलेसन का उलंघन करने पर जशपुर जिले के एक व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।शासन इस विषय पर कड़ा रुख अपनाते हुए होम आइसोलेसन का उलंघन करने या विदेश से आने पर जानकारी नही देने पर कठोर कार्यवाही करने का निर्णय लिया है।