Home समाचार पांच लाख ग्यारह हजार मां महामाया मंदिर ट्रस्ट रतनपुर ने मुख्यमंत्री...

पांच लाख ग्यारह हजार मां महामाया मंदिर ट्रस्ट रतनपुर ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया दान

23
0

रतनपुर-जोहार छत्तीसगढ़। कोरोना वायरस नेअब भारत में भी दस्तक दे दी है जिसके चलते पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया है ऐसे में रोजमर्रा की वस्तुएं और इलाज लोगों तक पहुंचाना शासन के लिए एक बड़ी चुनौती है जिसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान दिए जाने की अपील की है जिसे गंभीरता से लेते हुए मां महामाया मंदिर ट्रस्ट रतनपुर की ओर से 5,11,000 रुपए रेडक्रास सोसायटी को दिया गया।

पूरी दुनिया जहां कोरोना वायरस के संक्रमण से मानो थम सी गई है वहीं भारत भी इससे अछूता नहीं है साथ ही छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस के संदिग्ध के साथ-साथ इससे पीड़ित की भी पहचान हुई है। इस मामले को गंभीरता स लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से सहायत करने अपील की है हम साथ ही बैंक अकाउंट नंबर भी सार्वजनिक की है जिसमें लोग अपनी स्वेच्छा से दान दे सकते हैं इसी तारतम्य में मां महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी सुनील सिंघानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट की ओर से रेडक्रॉस सोसायटी में ₹ पांच लाख ग्यारह हजार की राशि दी गई है जिससे इस महामारी से लोगों को निजात दिलाने में सहायक हो सके तथा उन्होंने लोगों से भी इस महामारी में आगे आकर जरूरत मंदों की सहायता करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here