Home समाचार छाल थाना नव पदस्थ थाना प्रभारी के पहल से कोरेना...

छाल थाना नव पदस्थ थाना प्रभारी के पहल से कोरेना वायरस से जनता बचने के बताए उपाय

71
0

कुडकेला। हाल ही में जिला पुलिस कप्तान ने रायगढ़ जिला अंतर्गत थाना में पदस्थ थाना प्रभारियों का थोक में फेरबदल किया, वही यह भी निर्देशित किया गया कि जिनका जिनका तबादला हुआ है वह तत्काल रवानगी देकर अपने पोस्टिंग पर आमद दें, इसी कड़ी में छाल थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल का तबादला छाल से धर्मजयगढ़ व सारंगढ़ थाना प्रभारी अब्दुल कादिर खान को छाल थाना प्रभार सौंपा गया। जहां अब्दुल कादिर खान ने पदभार ग्रहण करते ही शिक्षा स्वास्थ्य व पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा छाल क्षेत्र में कोरोना वायरस से सावधानी बरतने व इसके सुरक्षा के तरीकों का प्रचार प्रसार हेतु छाल पुलिस टीम को प्रचार वाहन के साथ छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 52 गांव में एहतियात बरतने की समझाइश शिक्षा, स्वास्थ्य व पुलिस के बने संयुक्त टीम के सदस्यों के द्वारा किया गया, बनी इस टीम ने क्षेत्र के ग्रामीण जनता से कोरोना वायरस के लक्षण व सावधानी कैसे बरतें और किस तरह से इससे लड़ा जा सकता है इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी इसके साथ ही साथ टीम ने अफवाहों से दूर रहने की अपील ग्रामीणों से की व सोशल मीडिया में किसी प्रकार की कोई भी अफवाह फैलाने से बचने की नसीहत दी। इतना ही नहीं क्षेत्र के बेरोजगार युवा पुरुष व अन्य नागरिक जो किसी अन्य प्रांत को रोजगार की तलाश में निकले हुए हैं और वह हाल ही में आते हैं ऐसे लोगों की सूचना तत्काल प्रदान कर डॉक्टर के बिना परामर्श के मेल जोल आदि पर थोड़ा सावधानी बरतने की बात कही गई। वही छाल थाना प्रभारी अब्दुल कादिर खान ने बताया कि इस वायरस से लोगों को डरना नहीं है अपितु लड़ना है और यह लड़ाई छोटी-छोटी सावधानियां बरतने से इस वायरस से लड़ा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here