Home समाचार आजादी के सत्तर सालों बाद भी नहीं बन सका गंजपुर वालों के...

आजादी के सत्तर सालों बाद भी नहीं बन सका गंजपुर वालों के लिए एक पुलिया …गंजपुर से बरटांगर के मध्य नाला में पुलिया नहीं होने से ग्रामीणों को हो रही आवागमन करने में परेशानी। गंजपुर के ग्रामीणों कि बहुप्रतिक्षित मांग जस कि तस…

29
0

अशोक भगत, जोहार छत्तीसगढ़। लैलूंगा। रायगढ़ जिले के विकास खण्ड लैलूंगा के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत गंजपुर से बरटांगर एवं भाठीजाम कि ओर जाने वाली कच्ची सड़क मार्ग में एक नाला है, जिसमें आजादी को सत्तर साल बाद भी पुलिया नही बना है। जबकि उसी रास्ते से 25 -30 स्कूली बच्चों सहित रहिगिरों आना जाना होता है। जिन्हें बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में रास्ता बंद हो जाता है। इस मार्ग से दूसरे विकास खण्ड के अलावा और भी अन्य गांव के लोगों का आवागमन होता है।बरटांगर, भाटीजाम, तिलईपाली, कोटरीमाल, घरघोड़ा तक के लोग इसी रास्ते में आना जाना करते हैं। इस रास्ते में लगभग 25 -30 स्कूली बच्चे गंजपुर हाई स्कूल पढ़ने के लिए जाते हैं। गांव के लोगों का कहना है, कि कई बार इस मार्ग के लिये शासन – प्रशासन से पुल – पुलिया की मांग की जा चुकी है। लेकिन अब तक निरासा ही हाथ लगी है। प्रदेश में अब कांग्रेस की सरकार है, जिससे उम्मीद कि जा रही है। क्योंकि क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक हैं। ग्राम पंचायत गंजपुर ब्लॉक मुख्यालय से बहुत दूर तथा अंतिम छोर में होने के कारण यहां के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएँ सुचारु रूप से नही मिल पा रही रही है। बारिश के दिनों में स्कूली बच्चों के लिये काफी परेशानी का सबब बन जाता है। यह नाला छात्र – छात्रों के पढ़ाई में बाधाक सी बन जाती है। गंजपुर नाला में पुलिया के बन जाने से इस क्षेत्र के कई गांव को लोगों का राह आसान हो जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here