कोरबा ।
पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज श्री दीपांशु काबरा (भा0पु0से0) के मार्गदर्शन में पुलिस कप्तान श्जतेन्द्र सिंह मीणा (भा0पु0से0)* के निर्देशन में कोरबा जिले के समस्त थाना/चौकी के प्रभारियों को होली पर्व के मद्देनजर चाक- चौबन्ध पुख्ता व्यवस्था करने एवं होली पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु उदय किरण (भा0पु0से0) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा के नेतृत्व में राहुल देव शर्मा नगर पुलिस अधीक्षक ( कोरबा ) ,कोरबा अनुभाग सुरक्षा नोडल अधिकारी के अंतर्गत थाना कोतवाली, रामपुर,मानिकपुर, सी.एस. ई.बी. उरगा, करतला क्षेत्र में कुल 52 फिक्स पॉइंट 25 पेट्रोलिंग पार्टी एवम रामगोपाल करियारे उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कोरबा बालको अनुभाग सुरक्षा नोडल अधिकारी के अंतर्गत थाना बालको , रजगामार क्षेत्र में कुल 11 फिक्स पाईंट एवम 4 नियमित पेट्रोलिंग पार्टी एवं खोमनलाल सिन्हा नगर पुलिस अधीक्षक (दर्री), दर्री अनुभाग सुरक्षा नोडल अधिकारी के अंतर्गत थाना दर्री,कुसमुंडा, बांकीमोंगरा, दीपका, हरदीबाजार क्षेत्र में 31 फिक्स पॉइंट ,एवम 18 नियमित पेट्रोलिंग पार्टी एवम पंकज पटेल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (कटघोरा ) , कटघोरा अनुभाग सुरक्षा नोडल अधिकारी के अंतर्गत थाना कटघोरा,पाली, क्षेत्र में 12 फिक्स पॉइंट,11 नियमित पेट्रोलिंग पार्टी लगाया गया है साथ ही 2 महिला पेट्रोलिंग पार्टी, एवम अनुभागवॉर 2-2 रिजर्व पार्टी लगाया गया है जो अपने अनुभाग के अंतर्गत होली पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों, नशे की हालत में एवं लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुये स्वंय एवं दुसरों के जीवन के लिए संकट उत्पन्न करने वालों, चेहरे पर मुखोटा लगाकर अपराधिक कृत्य करने वालों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित, सुगम एवं सुरक्षित बनाये जाने के उद्देश्य मार्गो पर यातायात का चेकिंग एवं फिक्स पाइंट लगाकर असामाजिक तत्वों के उपर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। कोरबा पुलिस की आम जनता से अपील होली पर्व आपसी भाईचारे, शांति एवम सदभावना के साथ मनाएं । किसी भी प्रकार का नशा /मदिरापान का सेवन न करे। किसी भी व्यक्ति ऊपर जबरजस्ती रंग न लगाएं । हानिकारक रंग / ग्रीस पेंट/कीचड/मुखोटों /भोंपू का इस्तेमाल न करे। तेज आवाज वाली ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग न करें। अश्लील उच्चारण ,ईशारे, व नृत्य का प्रदर्शन न करें। हथियार/डंडा लेकर न चले । दोपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठे एवम शराब पीकर वाहन न चलायें। किसी भी तरह की पुलिस सहायता / सूचना हेतु पुलिस कंट्रोल रूम कोरबा के मोबाइल नम्बर 9479193399 डायल करे एवम डायल 112 को सूचित करें । होली प्रेम और सद्भभाव का त्यौहार है इसकी पवित्रता बनाये रखें कोरबा पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर ।