Home समाचार लैलूंगा में शांति समिति कि बैठक सम्पन्न … उपद्रवियों कि खैर नहीं...

लैलूंगा में शांति समिति कि बैठक सम्पन्न … उपद्रवियों कि खैर नहीं – थाना प्रभारी

31
0


👉

लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़ । लैलूंगा में रंग पर्व को लेकर शांति पूर्ण माहौल में होली का त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से और सौहार्द पूर्वक मनाने पुलिस थाना लैलूंगा में में शांति समिति की बैंठक रखी गई। जिसमें लैलूंगा नगर के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। होली पर्व के मद्देनजर लैलूंगा थाना प्रभारी लैलूंगा  किरण गुप्ता द्वारा रंगों के पर्व को शांति पूर्वक और सौहाद्र पूर्ण महौल में मनाने शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर पंचायत लैलूंगा सहित अंचल के सभी ग्राम के ग्रामीणों से अपील कि गई है, कि कोई भी व्यक्ति द्वारा गड़बड़ी फैलाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जायेगा। सभी को रंग पर्व पर रंगोत्सव को बडे़ धूम धाम मनाने हेतु निवेदन किया गया है। कहीं पर भी लड़ाई झगड़ा न हो इसके लिए सतत निगरानी रखी जा रही है। लैलूंगा क्षेत्र के सभी गांव में सघन पुलिस पेट्रोलिंग कि जा रही है। किसी को भी कैमिकल युक्त रंग नही लगाने कि बात कही गई है। लैलूंगा थाना प्रभारी किरण गुप्ता के अध्यक्षता में होली का त्यौहार को लेकर शांतिपूर्ण ढंग मनाने के लिए शांति समिति का गठन कर चर्चा कर विचार-विमर्श किया गया तथा थाना प्रभारी द्वारा यह कहा गया है कि महिलाओं के ऊपर कोई जबरजस्ती रंग न डालें और रंग गुलाल के जगह पॉलिश पेंट, मोबिल, ग्रीस आदि का उपयोग न करें और क्षेत्र में शांति बनाए बनाये रखने का अपील किया गया है। एवं पूरे क्षेत्र को लोगों को होली पर्व कि शुभकामनाएँ दी गई । उपरोक्त बैठक में कृष्णा जायसवाल पार्षद एवं वरिष्ठ पत्रकार, बाबु लाल बंजारे पार्षद, नटवर निगानिया समाजिक- कार्यकर्ता, मोहन भगत पार्षद, रविन्द्र पाल धुर्वे – उपाध्यक्ष नगर पंचायत लैलूंगा, पत्रकार – अशोक भगत, पत्रकार बज्रदास महंत, पत्रकार छोटे – कृष्णा जायसवाल, सहित कई लोग रहे उपस्थित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here