प्रकाश तिवारी, जोहार छत्तीसगढ़। सारंगढ़। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ताराचंद पटेल ने कल विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पेश किये गये बजट प्रस्ताव को जनकल्याणकारी बताते हुए उसका स्वागत किया है ताराचंद ने बताया कि उक्त बजट में किसानों और शिक्षकों के साथ-साथ प्रदेश के महिलाओं युवाओं और सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है। महिलाओं के उत्थान एवं सुरक्षा कुपोषण उच्च शिक्षा तकनीकी शिक्षा पेयजल योजना जलाशय योजना स्वास्थ्य सुविधाओं पर्यटन विद्युतीकरण के साथ प्रदेश के विकास दर में बढ़ोतरी के साथ प्रस्ताव किया गया हर योजना में करोड़ों रुपए का यह बजट स्वागतेय है। उक्त बजट में किसी भी प्रकार के अब तक कर का प्रस्ताव नहीं किया गया है जो बजट पूर्णतह जन कल्याणकारी है और आम जनता को समर्पित है। उक्त बजट में किसानों के लिए राजीव गांधी न्याय योजना के तहत 2500 रु धान की कीमत का अन्तर राशि 685 रू दिया जाना है जो महत्वपूर्ण है निश्चित रूप से यह प्रदेश के विकास दर को ऊंचा करेेगा साथ ही प्रदेश के सभी शिक्षाकर्मियों का संविलियन कर दिया जायेगा अब प्रदेश में शिक्षाकर्मी युग का अन्त हो जायेगा ।