धरमजयगढ़- जोहार छत्तीसगढ़ । 2 मार्च शाम को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ नंदकुमार चौबे अपने दल-बल के साथ बस स्टैण्ड में रखे स्थाई ठेलों को हटाने पहुंचे। बस स्टैण्ड धरमजयगढ़ में दुकानदार छोटे-छोटे ठेले में पान, चाय, नास्ता, फल बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं। ये छोटे ठेले वालों का आए दिन रोना लगा रहता है। क्योंकि जब भी कोई नया अधिकारी आता है। उनको नई नई समझाईश देते हैं। वहीं एसडीएम ने सभी ठेले वालों को कहीं व्यवस्थित ढंग से बसाने की बात कही थी। अपनी रोजी-रोटी छिन जाने के डर से सभी एकजूट होकर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष महेश चैनानी के पास पहुंचे क्योंकि इनके कार्यकाल में तत्कालीन प्रशिक्षु आईएएस ने सभी को व्यवस्थित ढंग से ठेला लगाने को कहा था और नगर पंचायत द्वारा भी इनके लिए सीमा तय की थी। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष महेश चैनानी एवं कांग्रेस नेता बजरंग अग्रवाल के नेतृत्व में सभी ठेले वालों ने एसडीएम के पास पहुंचकर निवेदन किया है। वहीं एसडीएम धरमजयगढ़ ने कहा कि निर्धारित क्षेत्र में ही अपना अस्थाई ठेला लगाते रहे ताकि अन्य लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।