Home समाचार कृषि विभाग कैम्पस बना शराबियों का अड्डा..

कृषि विभाग कैम्पस बना शराबियों का अड्डा..

152
0

कविराज, जोहार छत्तीसगढ़।

बैकुंठपुर। शराबियों की हद से जिले के शासकीय विभागीय स्थल भी अब अछूते नही रह गए है। जिला मुख्यालय के पुराने बस स्टैंड समीप कृषि विभाग परिसर में शराबियों व शराब की बोतलों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है।परिसर के अलावा बनी नालियों में भी खाली शराब की बोतले पड़ी हुई नजर आई। विभाग के परिसर में प्रवेश करने हेतु बड़े तथा छोटे दो गेट है। जो कि कार्यालयीन समय से ले कर रात भर खुले रहते है।जिसका नशेड़ियों व शराबियों को भरपूर फायदा मिलता है। गेट खुला देख परिसर में घुसकर अंधेरे और एकांत जगह में ग्रुप बना बैठ बोतल खोल नशे का मौसम बनाते हुए, बोतलें परिसर में ही फोड़ वहीं छोड़ चले जाते है।
वहां के विभागीय कर्मचारियों को परिसर में शराब की फेकी हुई बोतले रोजाना नजर में आने के बावजूद भी इस पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है।
कृषि विभाग के उपसंचालक पीताम्बर सिंह दीवान ने इस सम्बंध में कोई जानकारी न होने की बात कहते हुए कहा अगर इस तरह की कोई बात है, तो यह काम बाहर के असमाजिक तत्वों का होगा। इस पर जल्द कार्यवाही कराये जाने को कहा।
ज्ञात हो इस तरह की कृत्य करने वालों ने विद्या के मंदिर स्कूल, कालेज से लेकर अन्य विभागों,पार्क, दर्शनीय स्थलों समेत सड़कों के किनारों को भी नशे का रंगीन पानी पीने वालों ने अपनी रातें रंगीन करने का अड्डा बना रखा है। जिस पर पुलिस प्रशासन को एक कड़ा कदम उठाने की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here