धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। ग्राम पंचायत चाल्हा निवासी संतोष बैगा का कल हृदयाघात से निधन हो गया। स्वर्गीय संतोष बैगा पूरे क्षेत्र में सभी के चाहते थे। 30 वर्षीय संतोष बैगा कम उम्र में ही पूरे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे और बहुत ही लोकप्रिय थे। अपने पीछे 6 साल एवं 4 साल के 2 पुत्र एवं परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए ह्रदयाघात से निधन होने पर हाल ही में जिला पंचायत सदस्य चुनाव में हार को माना जा रहा है। विदित हो कि संतोष बैगा भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 24 से चुनाव लड़ रहे थे। और मतगणना में सभी क्षेत्रों से आए मतगणना रिपोर्ट को देखकर अपने आप को विजय मानकर लोगों ने रंग गुलाल पटाखा मिठाई खिला कर उन्हें बधाई दी। लेकिन दूसरे दिन सारणी करण से ज्ञात हुआ कि वह 104 मतों से पराजित हो गए हैं और 2500 से ऊपर मत निरस्त हुए हैं। तभी से उनको गहरा झटका लगा और थोड़ा सदमे में दिखने लगे थे। उनके चुनाव परिणाम को लेकर जिला भाजपा ने भी शासन प्रशासन पर आरोप लगाते हुए उच्च न्यायालय जाने की बात कही थी। उसी संबंध में कल संतोष बैगा रायगढ़ गए थे और वहां पार्टी कार्यालय और न्यायालय जाकर सभी कागजात जमा किए और बस से लगभग 5:00 बजे धर्मजयगढ़ पहुंचे। जहां उनके सिर में दर्द हुआ और उल्टी हुई लेकिन उसे गंभीरता से नहीं लेते हुए मोटरसाइकिल लेकर चला के लिए निकल गए। चाला से पहले हमार पहुंचने पर दोबारा भी उल्टी हुआ कुछ समय रुकने के बाद घर चले गए वहां भी अपने आप को आस्था असहज महसूस कर रहे थे और कुछ समय बाद उनका देहांत हो गया। उनके निधन का खबर चारों ओर आग की तरह फैल गया और हर व्यक्ति के आंखों से आंसू आ गए आज उनके अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और उन्हें अंतिम विदाई दी।