Home समाचार ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस चेस प्रतियोगिता में कुमारी सोनिया भगत का हुआ...

ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस चेस प्रतियोगिता में कुमारी सोनिया भगत का हुआ चयन

70
0


लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़- ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस महिला एवं पुरूष चेस प्रतियोगिता में लैलूंगा विकासखंड की शिक्षिका कु सोनिया भगत का चयन किया गया। 20 फरवरी 2020 से 28 फरवरी 2020 तक मेगा स्पोट्र्स कांप्लेक्स हो होतवार रांची में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में राष्ट्रीय टीम से सहभागिता हेतु सुनीता भगत का चयन किया गया। लैलूंगा विकासखंड के भेडीमुड़ा अ में पदस्थ सहायक शिक्षिका सोनिया भगत ने बताया कि रायपुर में आयोजित ट्रायल मैच के दौरान लगातार तीन मैच जीतने के बाद उनका रांची में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज चेस प्रतियोगिता के लिए सलेक्शन किया गया तथा 11 फरवरी 2020 से 17 फरवरी 2020 तक स्वामी विवेकानंद एथलेटिक्स स्टेडियम कोटा रायपुर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित होकर वहां से टीम के साथ सम्मिलित होकर प्रतियोगिता के लिए रवाना होंगे। सोनिया भगत बतौली की मूल निवासी है तथा भेड़ीमुड़ा में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है उनके चेस प्रतियोगिता में चयन होने के बाद विकासखंड के शिक्षकों में काफ ी हर्ष का माहौल है तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित विकासखंड के शिक्षकों ने उनके चयन होने के बाद उत्साहवर्धन व शुभकामनाओं के साथ उन्हें उपस्थित सभी शिक्षकों ने रवाना किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here