धरमजयगढ़-जोहार छ्त्तीसगढ़।
पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द अन्तर्गत ग्राम नोनाईजोर में बतौर मितानिन कि काम करने वाली 28 वर्षीय महिला द्वारा गांव के युवक पर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने की रिपोर्ट दर्ज करायी है। पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2010 में इसका सामाजिक रीति रिवाज के साथ विवाह हुआ था, उसके दो बच्चियाँ भी हैं। जिसका पति का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है। अपने बच्चों के साथ अपने पति के द्वारा बनाये मकान में रह रही थी। तभी नोनाईजोर गांव का ही विनय लकड़ा नामक अविवाहित युवक ने उसे शादी करके रखूंगा कहकर पिछले एक साल से शारीरिक संबंध बना रहा था। अब युवक शादी करने से इंकार कर रहा है। इसलिए पीड़िता ने 6 फरवरी को पुलिस अधिक्षक रायगढ़ के समक्ष न्याय कि गुहार लगाई थी। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना धरमजयगढ़, पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द में अपराध क्र. 17/2020 धारा 376 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को एफ.आई.आर. होने की जानकारी होने पर घर से फरार हो गया है। पुलिस चौकी रैरुमाखुर्द द्वारा आरोपी की पतासाजी कि जा रही है।