धरमजयगढ़। नगर पंचायत धरमजयगढ़ में कई वर्षों से शराब दुकान संचालित है।पूर्व मे दुकान शहर के हृदय स्थल में थी,लेकिन वर्तमान सरकार ने ठेका पद्धति को शासकीय करते हुए दुकान को शहर से बाहर खोलने का निर्णय लिया।शराब दुकान का शहर के बाहर होने से आम नागरिकों के मन मे संतुष्टि हुई।लेकिन अहाता नही होने के कारण मदिरापान करने वाले रात्रि में सार्वजनिक जगहों पर पीने के बाद शराब की खाली बोतल वहीँ छोड़ जाते हैं।कई बार पुलिस विभाग ऐसे लोगों पर कार्यवाही भी की है ,लेकिन आज भी दशहरा मैदान, साप्ताहिक बाजार जैसे अनेकों जगह पर खाली बोतल देखने को मिलता है।नगर पंचायत में पूर्व जनप्रतिनिधियों ने अहाता निर्माण के लिए प्रयास नही किया या सफल नही हुए।लेकिन आम जनता अभी के नगर सरकार पर उम्मीद लगाए बैठी है कि यह नई टीम जल्दी ही अहाता निर्माण करवाएगी।और यत्र तत्र पड़े बोतलों से शहर को निजात दिलाएगी।
।