Home समाचार विभागीय लापरवाही के कारण हाटी छाल मार्ग में रोज हो रहा...

विभागीय लापरवाही के कारण हाटी छाल मार्ग में रोज हो रहा दुर्घटना

77
0

अनिल साव, कुडकेला। हाटी से छाल मुख्यमार्ग व उसमे बने पुल हमेशा से ही सुर्खियों में रह है। इस मार्ग में आए दिन हो रहे हादसे से विभाग के कानों में मानो जू तक नही रेंग रहे है। ना जाने विभाग और कितने हादसे होने का इंतजार कर रहा है। कोरबा से ब्रेक डाउन गाड़ी को बनाकर कटंगडीह जा रही कैम्पर पिकअप वाहन कल रात्रि हाटी से बेहरामार के बीच ढेंकानाला में गिरा। पिकअप वाहन में 5 व्यक्ति सवार थे जिन्हें मामूली चोट है । आपको बता दे कि ढेंकानाला का पुल के पास मोड़ है साथ ही वो घाटी में है जिसकी वजह से दूर से आ रहे वाहन चलोको को वह पुल दिखाई नही देता है और ना ही पुल के अगल बगल बैरिकेट है और ना ही कोई साइन बोर्ड जिसकी वजह से पता ही नही चलता कि आगे कोई पुल है जिसके वजह से इस पुल में सबसे ज्यादा हादसा होते है। लगातार हो रहे इतने ज्यादा होने के बाद भी विभागीय अधिकारी कुम्भकर्णी नींद में सो रहे है ना जाने कब इनकी आँख खुलेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here