Home समाचार कामधेनु सेना ने ठंड से बीमार पड़े गाय का करवाया ईलाज

कामधेनु सेना ने ठंड से बीमार पड़े गाय का करवाया ईलाज

65
0


धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़ । अचानक बदलाव हुए मौसम का असर जहां आम इंसानों को ठिठूरने पर मजबूर कर रहा है वहीं जानवर भी इसके चपेट में हैं। धरमजयगढ़ के पतरापारा में 7 फरवरी को स्थानीय लोगों ने फोन करके कामधेनु सेना के प्रदेश महासचिव को बताया कि एक गाय ठंड कीवजह से बीमार पड़ी ठिठूर रही है और बेहोशी की अवस्था में हैं इसके सूचना मिलते ही कामधेनु सेना के छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव नारायण बाईन ने पशु चिकित्सक डॉक्टर खलखो को इसकी जानकारी दी वहीं नगर पंचायत उपाध्यक्ष टारजन भारती की मदद से नगर पंचायत की वाहन में बीमारी पड़ी गाय को पशु चिकित्सालय पहुंचाया जहां इसका ईलाज किया जा रहा है। धरमजयगढ़ नगर में मवेशी मालिकों की लापरवाही के कारण मवेशी के साथ-साथ लोगों की जान भी जा रहा है। पशु मालिक मवेशी को लावारिश हालत में छोड़ दिया जा रहा है। कामधेनु सेना के छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव नारायण बाईन ने नगर पंचायत से मांग की है कि खुले छोड़ गये मवेशियों को छत्तीसगढ़ सरकार का नरवा गरवा घुरवा के तहत एक स्थान में सुनियोजित तरीके से रखकर उचित देखभाल करें। ऐसा करने पर मवेशी के साथ-साथ लोगों की भी जान बच सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here