चिरिमिरी। जब आला अधिकारी अपने पदीय दायित्वों को भूलाकर एक आम आदमी के अधिकारों का हनन करने लगे तो स्थिति बेहद निराशाजनक बन जाती है। नगर निगम चिरमिरी में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। बात है,नगर पालिक निगम चिरमिरी के विद्युत विभाग की जहां 1 वर्ष पहले आरटीआई कार्यकर्ता सोनू दुबे द्वारा तार खरीदी मामले में हुए भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करने के लिए निगम चिरमिरी में आरटीआई आवेदन लगा कर विद्युत प्रभारी द्वारा स्ट्रीट लाइट के खंभों में लगाए गए सिक्स (6)एम.एम.व 2,कोर अल्युमिनियम तार का सैंपल तार खरीदी कोटेशन बिल आदि अन्य सभी दस्तावेज मांगे थे पर आरटीआई आवेदन लगने के पश्चात जन सूचना अधिकारी ने भी जानकारी नहीं दी जिसके बाद आरटीआई कार्यकर्ता सोनू दुबे द्वारा मामले में अपील प्रेषित की गई जिसमें अपील अधिकारी द्वारा अपील की सुनवाई कर जन सूचना अधिकारी आदेशित किया गया कि वह आरटीआई कार्यकर्ता को जानकारी बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराएं जिसके पश्चात आवेदक को बार-बार मिलने के लिए बुलाया जाता रहा और आज तक आवेदक को जानकारी नहीं दी गई निगम की इस प्रकार की कार्यप्रणाली को देखकर ऐसा लगता है की अधिकारी एक दूसरे कि कलम को बचाने की जद्दोजहद में अपने पदीय दायित्व तक को भुला बैठे। हद तो तब हो गई जब दो बार आवेदक के द्वारा दिए गए पते पर पत्राचार कर लेने के बावजूद भी तीसरी बार अधिकारियों ने आवेदक का पता ना मिलने तक का बहाना बना डाला। मामले में मिली जानकारी के अनुसार निगम चिरमिरी की विद्युत शाखा के द्वारा स्ट्रीट लाइट में ओवरहेड कनेक्शन हेतु 6 एमएम 2 कोर एलुमिनियम वायर के बड़े स्टॉक की खरीदी कमीशन के चक्कर में बाजार मूल्य से कहीं ज्यादा कीमत देकर की गई थी तथा अब अपनी कलम बचाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं । इस संबंध में नगर निगम की आयुक्त सुमन राज से बात करने पर उनके द्वारा भी बात को गोल-गोल घुमाते हुए जल्द ही सोनू दुबे को जानकारी देने को कहा गया। सुमन राज, आयुक्त नगर निगम :- मेरे स्टाफ ने मुझे बताया था की आवेदक द्वारा दिए गए पते पर पत्राचार नहीं हो रहा है निगम में जानकारी बनी हुई है जल्दी आवेदक को दे दिया जाएगा
राजकुमार मिश्रा, आरटीआई विशेषज्ञ :- निगम के जिम्मेदार अधिकारी मामले में बहाना बना रहे हैं यदि उन्हें जानकारी देनी ही होती तो अगर आवेदक द्वारा दिया गया पता गलत था तो ईमेल से या मोबाइल नंबर से संपर्क किया जा सकता था। तार खरीदी में गंभीर अनियमितताएं हुई हैं उक्त मामले में सोनू दुबे द्वारा दोषियों के विरुद्ध क्रिमिनल कार्रवाई कराई जाएगी। सोनू दुबे, आरटीआई कार्यकर्ता :- मेरे द्वारा नगर निगम चिरमिरी में 6 एमएम 2 कोर एलुमिनियम वायर खरीदी के समस्त बिल कोटेशन आदि अन्य दस्तावेज सहित तार का सैंपल मांगा गया था परंतु आज दिनांक तक जानकारी नहीं दी गई और अब भी टाल मटोल किया जा रहा है।